वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से दावेदारी कर रहे भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने वादा किया है कि यदि उन्हें मौका मिला तो वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति चुने जाने पर अपने कार्यकाल के पहले ही दिन ट्रंप को माफी का वादा भी किया।
एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में रामास्वामी ने कहा कि उनके पास अपने साझा आदर्शों के इर्द-गिर्द इस देश को फिर से एकजुट करने का अवसर है। उम्मीद जताई कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में अमेरिका फर्स्ट के एजेंडे को और आगे ले जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह और ट्रंप अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए अमेरिका के दो पहले उम्मीदवार हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया के वे और ट्रंप 90 फीसदी से अधिक नीतियों को लेकर गहराई से जुड़े हुए हैं, बस कुछ छोटे मतभेद हैं।
रामास्वामी ने कहा कि वह ट्रंप की नीतियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने अपने पूरे चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप की जमकर तारीफ की और वादा किया कि व्हाइट हाउस में उनके कार्यकाल के पहले दिन ही पूर्व राष्ट्रपति को किसी भी संभावित दोषसिद्धि से माफ कर दिया जाएगा। इससे पहले ट्रंप भी रामास्वामी की जमकर तारीफ कर चुके हैं। ट्रंप ने रामास्वामी को एक स्मार्ट युवा व्यक्ति करार दिया था।