कटिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन को भाजपा सहित एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता अलग-अलग तरीकों से मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की सह संयोजक रीना झा के नेतृत्व में रविवार को सदर अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्ड में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू किया है। यह बहुत बड़ी योजना है। 13 हजार करोड़ की योजना से लोहार, सुनार, बढ़ई, मूर्तिकार, धोबी, कारीगर सहित 18 विभिन्न दर्जे के श्रमिकों को लाभ मिलेगा। मनोज राय ने कहा कि नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। चाहे संगठन हो या सरकार, नरेंद्र मोदी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है। ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देश सेवा का अवसर मिलना भाजपा कार्यकर्ताओ के लिए लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी सौरभ कुमार मालाकार, लोकसभा सह संयोजक गोविंद अधिकारी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बबन झा, जिला उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, छाया तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम सह प्रभारी गौरव पासवान आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, बूथ सशक्तिकरण के अलावा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती (02 अक्टूबर) तक चलेगा।