दोपहर तीन बजे तक 50.65% मतदान हुआ
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर 03:00 बजे तक 50.65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41% मतदान, किश्तवाड़ में जमकर हो रही वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पहले चरण के लिए 24 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। 24 सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान होना है उस पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन, पीडीपी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version