रांची। केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इंटरनेट बंद करा कर जनता को परेशान कर रही है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में सीटें बेची हैं और अब इंटरनेट बंद कर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि पिछले पांच वर्षों में हेमंत सरकार ने युवाओं की नौकरियां कैसे बेची हैं।
साथ ही पूरे सेटर बेच भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को मिले व्हाट्सअप चैट में प्रश्नपत्र और उनके रेट तक उजागर हुए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। इंटरनेट बंद होने से करोड़ों के व्यापार पर असर पड़ा है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार जाते-जाते जनता को परेशान करने का हर तरीका अपना रही है।