रांची। झारखंड की बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा 54 किलो वर्ग में एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी। भारत का नेतृत्व करते हुए अमीषा ने मंगोलिया के बॉक्सर एनखचिमेग संसारमा को हराया। अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में एएसबीसी जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 27 अगस्त से 10 सितंबर, 2024 तक चल रही है। फाइनल मैच 9 सितंबर को तजाकिस्तान में खेला जायेगा।
अमीषा सिमडेगा के एक गांव पैकपारा की रहनेवाली है। उसके पिता दिलीप केरकेट्टा किसान हैं। अमीषा बचपन से ही खेल में रुचि रखती थी। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) में दाखिला और प्रशिक्षण के बाद पदक जीतना शुरू कर दी। वर्ष 2023 में अमीषा केरकेट्टा आइबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीती थी। जेएसएसपीएस का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड सरकार संयुक्त रूप से कर रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में 286 प्रशिक्षु हैं। उन्हें 11 खेल विधाओं वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाजी, कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।