पतरातू। झारखंड सरकार में नौकरी की तमन्ना लिये उत्पाद सिपाही की बहाली में दौड़ने वाला 24 साल का युवक अनु कुमार बेदिया जिंदगी की जंग हार गया। उसने खुद की और अपने परिवार की जिंदगी संवारने के लिए दौड़ में हिस्सा लिया था, लेकिन अचानक आयी बीमारी ने उसके सारे सपने तोड़ दिये।

जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत साकी गांव निवासी अनु कुमार बेदिया की मौत इलाज के दौरान कोलकाता के एक अस्पताल में रविवार की देर रात हो गयी। सोमवार को जब यह खबर जिले में फैली तो हर किसी की आंखें नम हो गयीं। अनु कुमार बेदिया भदानीनगर ओपी क्षेत्र के साकी गांव का रहनेवाला था। साहिबगंज जिले में उत्पाद सिपाही की बहाली में उसने हिस्सा लिया था। 12 सितंबर को आयोजित दौड़ में वह शामिल हुआ।

दौड़ने के क्रम में ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में अनु कुमार बेदिया को साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां उसकी स्थिति नहीं सुधरी। उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी थी। परिजनों ने तत्काल उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 12 दिनों तक अनु जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा। अंतत: वह यह जंग हार गया। मृतक के पिता तुलेश्वर बेदिया ने बताया कि उनके बेटे ने नौकरी के लिए जी तोड़ मेहनत की थी। उसके सर पर नौकरी पाने का जुनून था, ताकि पूरे परिवार की जिंदगी संवर सके, लेकिन उसका यह सपना पूरा ना हो सका।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version