मेदिनीनगर। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से एक दिन पहले शाम में पुलिस ने एक होटल से छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के पास से 93 लाख कैश बरामद किये थे। यह कैश पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने मुख्य बाजार स्थित होटल साईं इन के कमरा नंबर-204 से शुक्रवार की रात बरामद किये थे। इस मामले में अब झारखंड एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है। एटीएस की एक टीम पलामू में कैंप कर रही है। वहीं एटीएस के अधिकारी हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस ने औरंगाबाद के सदन यादव समेत दो को लिया है हिरासत में
होटल में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने जिस व्यक्ति के पास से कैश बरामद किया है, उसका नाम सदन यादव है। वह औरंगाबाद के बिजुलिया का रहनेवाला है। हिरासत में लिये गये दूसरे व्यक्ति का नाम नितिन कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आयी है कि बरामद पैसा सोना कारोबार से जुड़ा है। हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वह वाराणसी से नकद लेकर पलामू पहुंचे थे। इस पैसे को उनको किसी को देना था। फिलहाल होटल के कमरे से बरामद कैश का सीजीएल परीक्षा से कोई कनेक्शन नहीं देखने को मिल रहा है।