रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंटरनेट बंद कर, हाइकोर्ट में झूठ बोल कर हेमंत सोरेन क्या इसी करतूत को छिपाना चाहते थे? उन्होंने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल के पेपर 3 की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से होनी थी, लेकिन किसी ने परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का उत्तर पहले से ही लिख रखा था।

बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कल की तारीख और समय भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। कल परीक्षा के बाद भी कई जगह छात्रों ने प्रश्न पत्र के सील पहले से टूटे होने की बात कही, जिसके बाद आनन फानन में बिना छात्रों का पक्ष जाने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने प्रेसवार्ता भी कर दी।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जिस तरह से हाइकोर्ट में झूठ बोला है, भ्रष्ट अधिकारी और विद्यालय प्रबंधन ने हड़बड़ी में स्पष्टीकरण जारी किया है, उससे लगता है कि दाल में जरूर कुछ काला है! हेमंत सरकार ने इंटरनेट बंदी की आड़ में सीट बेचने का खेला कर दिया है।।।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version