ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के 27 दिन बाद संसद की स्पीकर डॉ. शिरीन शर्मिन चौधरी ने सोमवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जन विद्रोह के बीच शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया था। आठ अगस्त को अंतरिम सरकार को शपथ दिलाई गई। 46 वर्षीय शिरीन 30 अप्रैल, 2013 को संसद की पहली महिला स्पीकर बनी थीं।