दक्षिण दिनाजपुर। उत्तर बंगाल से लगे बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पकड़ा। हालांकि सद्भावना का संदेश देते हुए उन दोनों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया।

बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) बालूपारा के सीमा प्रहरियों ने अलग-अलग कार्रवाई में एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। पकड़े गए पुरुष बांग्लादेशी नागरिक का नाम तन्मय देबनाथ (24) है जबकि महिल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ के बाद बीएसएफ ने बरामद सामान के साथ सद्भावना संकेत के रूप में फ्लैग मीटिंग आयोजित करके बीजीबी को सौंप दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version