अररिया। भारत सरकार की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत विभिन्न विभागों और संस्थाओं की ओर से अलग अलग अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में शनिवार को फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से श्मसान घाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

नगर परिषद के मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,स्वच्छता पदाधिकारी वंदना कुमारी, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,सूरज कुमार सोनू समेत कई पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।

मौके पर जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पंद्रह दिनों का स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।जिसके तहत साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इसी कड़ी में आज श्मसान घाट में सफाई कार्यक्रम चलाया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि घरों के साथ साथ अगल बगल के इलाके और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने में सहयोग करे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version