रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट में लिखा है कि मेरा पिता ही मेरे पहले गुरु हैं। दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को मेरा प्रणाम। आगे लिखा है कि शिबू सोरेन ने मुझे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाये। वह महत्वपूर्ण सबक है, लोगों की सेवा करना और हमेशा सत्य के लिए खड़ा रहना। आज के दिन मैं उनके और सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे समाज को आकार दिया है।