नवादा। नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने खुरी नदी के किनारे ढाई एकड़ आम गैर मजरुआ जमीन को खुरी इको पार्क के लिए वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया है,जिससे नवादा जिले वासियों की चिर प्रतीक्षित पार्क की मांगे पूरी होती दिख रही है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के प्रयास से नवादा वासियों का यह पार्क एक बड़ा सौगात भी माना जा रहा है ।

डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि लंबे समय से नवादा में एक पार्क बनाने की मांग की जा रही थी ।जिसके लिए जमीन तलाशने के काफी प्रयास किए गए थे।अंतत खुरी नदी के किनारे राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास ढाई एकड़ पार्क के लायक बेहतर जमीन देखी गई ।जिसे जिला प्रशासन ने वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया है ।उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार तथा नवादा के सांसद विवेक ठाकुर भी पार्क निर्माण के लिए काफी प्रयशरत थे।

जिला प्रशासन से कई जनप्रतिनिधियों ने भी नवादा में एक बेहतर पार्क बनाने का आग्रह किया था ।जनहित का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन ने खुरी नदी के किनारे पार्क बनाने के लिए जमीन वन विभाग को हस्तांतरित कर दी है ।जिस पर वन विभाग के प्रयास से निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा ।वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी कहा था कि अगर जमीन मुहैया कराई जाती है तो वन विभाग की ओर से एक बेहतर पार्क नवादा में बनाया जाएगा ।डीएम ने जमीन हस्थानांतरित कर पार्क बनाने का रास्ता साफ कर दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version