अररिया। अररिया जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शाद अहमद बबलू ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की।जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने सदस्यता रसीद काटकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई,जिसके बाद फूल माला के साथ पार्टी का पट्टा उन्हें पहनाया गया।
मौके पर एमएलसी संजय गांधी,जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के ललन शर्राफ,प्रदेश महासचिव नवीन आर्या,जेडीयू के अररिया जिलाध्यक्ष आशीष पटेल प्रमंडलीय प्रभारी सुनील राय,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.आदिल,एम.एम.खान भी मौजूद थे।मुखिया शाद अहमद बबलू के साथ उनके समर्थकों और अन्य त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों ने भी पार्टी की सदस्यता ली।
जदयू की सदस्यता लेने के बाद मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शाद अहमद बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों और सिद्धांतों के साथ बढ़ते बिहार के विकास के प्रति समर्पण को लेकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया है।उन्होंने कहा कि पार्टी के सिपाही के रूप में पार्टी के सिद्धांत,आदेश और संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के साथ पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है और बिहार में विकास की बयार बह रही है।