रांची। झारखंड में जल्द ही आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ-साथ आचार संहिता लागू होने वाला है। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने 23 सितंबर को दो दिनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची आएगी। दो दिनों तक चलने वाले इस दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्त शामिल होंगे। आयोग टीम सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ शाम पांच बजे से बैठक करेगी। इससे पहले आयोग की टीम सोमवार की सुबह 11 बजे से राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद दोपहर के दो बजे आयोग की टीम इन्फोर्समेंट एजेंसियों से जुड़े 21 विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। फिर आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर के साथ दोपहर 3.30 बजे बैठक करेगी।

24 सितंबर को आईजी, डीआईजी और डीसी एसपी के साथ बैठक
24 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी प्रमंडलीय आयुक्त और जिले के एसपी और डीसी के साथ बैठक करेगी। यह बैठक सुबह के नौ से शुरू होकर दोपहर के दो बजे तक होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version