उधमपुर। जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ उस समय हुई जब सेना की पहली पैरा के जवान पुलिस के साथ आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खंदारा टॉप पर पहुंचे। क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने दोपहर करीब 12.50 बजे तलाशी दलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए जंगल क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। क्षेत्र में अभियान जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version