अररिया। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसमें फारबिसगंज से आगरा छावनी के लिए भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।

गाड़ी संख्या 04195/04196 आगरा छावनी फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से प्रत्येक शुक्रवार 4 अक्टूबर से 22 नवंबर तक परिचालित होगी। वहीं फारबिसगंज से प्रत्येक शनिवार 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन आगरा छावनी से शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और फारबिसगंज शनिवार 3:15 बजे दोपहर में पहुंचेगी, जबकि वही ट्रेन फारबिसगंज से शनिवार शाम 6:40 में चलेगी और सोमवार की सुबह 7:10 में आगरा कैंट पहुंचेगी। ट्रेन में चार स्लीपर दो थर्ड एसी 2 सेकंड एसी दो थर्ड एसी इकोनामी कोच लगा होगा।इसको लेकर रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version