रांची। नगड़ी सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर नारो बाजार टांड के समीप छापेमारी कर अवैध तरीके से ले जाया जा रहे बालू लदे पांच हाईवा को जब्त किया है। इसके बाद जब्त हाईवा को नगड़ी थाना को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी सीओ को सूचना मिली थी कि बगैर चालान के बालू की ढुलाई हो रही है। सूचना मिलते ही नगड़ी सीओ नगड़ी थाना की मदद से नारो बाजार टांड में बालू लदे हाईवा का इंतजार करने लगे। जैसे ही बालू से लदे हाईवा पर नजर पड़ी हाईवा को रुकवाया और कागजात की मांग की लेकिन कोई भी हाईवा चालक कागजात नहीं दिखा पाया। चालान नहीं होने के चलते सीओ राकेश श्रीवास्तव सभी हाईवा को जब्त कर थाना को सौंप दिये। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।