आजाद सिपाही संचाददाता
हजारीबाग। झुमरी तिलैया स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरी तिलैया से 2012 में पास आउट छात्रा अलंकृता साक्षी का चयन देश की सबसे बड़ी कंपनी गूगल में इंजीनियर के रूप में हुआ है। फिलहाल अलंकृता विदेश में है। अलंकृता को 60 लाख सालाना पैकेज पर गूगल ने जॉब पर रखा है। वह मूलत: बिहार के भागलपुर की रहनेवाली है और झुमरी तिलैया में उसने अपने नाना-नानी के साथ रह कर सेक्रेड हार्ट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। उसकी मां रेखा मिश्रा शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं। जानकारी के अनुसार अलंकृता साक्षी ने सेक्रेड हार्ट स्कूल से मैट्रिक, जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर और हजारीबाग से बीटेक की परीक्षा पास की थी।

अलंकृता के परिजन फिलहाल देवघर शिफ्ट कर गये हैं। अलंकृता की इस बड़ी उपलब्धि ने उनके माता-पिता को ही नहीं, बल्कि सेक्रेड हार्ट स्कूल फैमिली को भी गौरवान्वित किया है। अलंकृता की सफलता पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा सहित पूरे विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि अलंकृता शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी। उसकी यह सफलता विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version