रांची। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत दी है कि उन्हें मंईयां सम्मान योजना की 60 किस्त की राशि एक साथ जारी कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें किसने रोका है. दरअसल, आज हिमंता बिस्वा सरमा से पूछा गया कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान गढ़वा में यह बात कही है कि अगर हेमंत सोरेन पांच माह तक जेल में नहीं रहते तो अब तक सात किस्त के पैसे आपको मिल गए होते।
इसके जवाब में हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन जी झारखंड के लोगों को बुड़बक समझते हैं। उनको पैसा देने से किसने रोका है, कायदे से उन्हें 5 साल में 60 माह के हिसाब से सभी लाभुकों के खाते में 60-60 हजार रुपए अगले माह एक अक्टूबर को जारी कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार सरकार पेंशन देने में एक दो माह का विलंब कर देती है, ऐसे में एक साथ एरियर दिया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version