हजारीबाग। हजारीबाग में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों का जायजा लेने असम के सीएम सह झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचे। यहां एसएससी-सीजीएल एग्जाम में हुई कथित धांधली और प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर हजारीबाग के सैकड़ों परीक्षार्थी उनसे मिले। परीक्षार्थियों ने यहां विस्तार से परीक्षा में हुई धांधली की बात बतायी। हिमंता ने गंभीरता से उनकी बातें सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी बातें जायज हैं। झारखंड सरकार परीक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने परीक्षार्थियों को यह भी कहा कि उनकी बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जरूर पहुंचायेंगे, ताकि जब 2 अक्टूबर को वह हजारीबाग आयें, तो सारी जानकारी पहले से प्राप्त कर लें।
Related Posts
Add A Comment