कटिहार। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय (बालक/बालिका अंडर-14/17/19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ रविवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के संयुक्त उपस्थिति में बीएसएपी-07 कटिहार के परेड ग्राउण्ड में किया गया।

मौके पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 400 मीटर की दौड़ लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु उन्होंने सभी खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागियों को राज्य सरकार के ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना को जागरूक करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलने पर भी जोर दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी आश्वासन देते हुए प्रोत्साहित किया गया कि सभी प्रतिभागी खेल के प्रति अपनी शत-प्रतिशत योगदान देते हुए खेलने का प्रयास करें ताकि कटिहार जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो पाए।

उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, वरीय उप समाहर्ता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण के साथ-साथ सभी प्रखंड स्तरीय शारीरिक शिक्षक, शिक्षिका एवं सभी खेल प्रतिभागी मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है और बच्चों को दोनों को साथ में करना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version