घुसपैठ को बीएसएफ रोकती है, यह जिम्मेदारी तो केंद्र की है
रांची। जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में यहां पर आदिवासियों की जनसंख्या कम हुई। जहां तक घुसपैठियों की बात है तो सीमा पर बीएसएफ अपने देश को दूसरे देश के लोगों से सुरक्षित रखती है और घुसपैठ को रोकती है। यह जिम्मेदारी तो केंद्र की है और यह गृह मंत्री अमित शाह का विभाग है। वे अगर नहीं कर पा रहे हैं तो राज्य पर क्यों थोप रहे हैं, यह केंद्र सरकार की विफलता है।
माजी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी लंबे समय से यह कोशिश कर रही थी, और वह चाहती है कि देश में केवल एक ही पार्टी शासन करे। हाल ही में एनसीपी और शिवसेना टूट गयी, जबकि ओड़िशा में बीजेडी का लगभग सफाया हो गया है। इसी तरह वे झारखंड में जेएमएम को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। वे एक राष्ट्र, एक चुनाव का उपयोग करके क्षेत्रीय दलों को नष्ट करने की कोशिश में हैं।