सहरसा। श्री रामचन्द्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सहरसा आगमन पर उनके स्वागतार्थ उत्सव समिति का बैठक सीताराम सिंह पब्लिक स्कूल मीरा सिनेमा रोड में विप्लव रंजन के अध्यक्षता एवं ज्योति कुमार सिंह के संचालन में आयोजित किया गया। बैठक में विप्लव रंजन ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान वास मार्ट का शुभारंभ के लिए हमलोगों के आराध्य श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर उत्तरतोताद्रि मठ विभीषण कुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचन्द्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज 19 सितम्बर को सहरसा आगमन हो रहा है। पादुका पूजन के वाद दीक्षा का कार्यक्रम होगा। शाम में मंच उद्घाटन के बाद अन्य विद्वान का प्रवचन के बाद प्रभु गुरुदेव महाराज का आशीर्वचन होगा।

उद्घाटन समारोह में साहित्यकार, सांसद, पूर्व सांसद, एमएलसी, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर सहित अन्य गणमान्य लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि हम सभी गुरुभक्त मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे। सचिव राम कुमार सिंह ने कहा कि भले वास मार्ट शुभारंभ में प्रभु गुरुदेव आ रहे हैं लेकिन उनका सहरसा के धरती पर आना ही हमलोगों के गौरवमयी बात है।

बैठक में पंडित मनमोहन झा, रत्नेश सिंह, गुड्डू तिवारी, पिंटू तिवारी, वार्ड पार्षद आशीष रंजन, रिंकू सिंह, अमर किशोर पौदार, राजकिशोर झा, दीपक कुमार सिंह, रंजीत ठाकुर, पंकज कुमार झा, कुन्दन साह, अन्नू सिंह, चुन्ना सिंह, अजीत कुमार प्रीतम, विशाल, शेखर सुमन, बमबम तिवारी, निकेत आनंद, शुशील वाजपेयी आदि गुरुभक्त उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version