रांची। ग्रामीण कार्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी की ओर से उनके प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को 20,000 रुपये की सहायता राशि के चेक सौंपे, जो पैसे की कमी के कारण अपना इलाज नहीं कर पा रहे थे। यह सहायता राशि फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के रूप में दी गयी है और जल्द ही दूसरी किश्त भी दी जायेगी।

मंत्री के प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने बुधवार को कहा कि मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी का एकमात्र उद्देश्य है कि कैसे समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाये, ताकि वे बेहतर इलाज प्राप्त कर सकें। अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं उन लोगों से भी आग्रह करूंगा, जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं, वे तुरंत हमसे संपर्क करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version