पूर्वी चंपारण। जिले के मुफस्सिल व पिपराकोठी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ (गांजा) की एक बड़ी खेप को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद सोमवार देर शाम पीपरा कोठी थाना क्षेत्र में एनएच 28 किनारे एक झोपड़ी में छुपा कर रखे लगभग 27 बंडल गांजा जिसका वजन करीब चार क्विंटल है,उसे छापेमारी कर बरामद किया गया। जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गयी है।हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे।जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।छापेमारी टीम में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय व प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शिप्रा राजपुत व मुफसिल व पीपराकोठी थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version