रांची। झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव मंगलवार को एयर इंडिया के विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार एस्टेब्लिशमेंट, प्रोटोकॉल के अधिकारी, लॉ सेक्रेटरी, रांची डीसी, राजपाल के प्रधान सचिव, रांची एसएसपी ने उनका स्वागत किया।
वहां से नवनियुक्त चीफ जस्टिस होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे। जहां वे आज रुकेंगे। बुधवार की सुबह 10:30 राज्यपाल उन्हें राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को स्थानांतरित करते हुए झारखंड हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।