सिलीगुड़ी। बिधाननगर चेक पोस्ट की पुलिस ने फांसीदेवा के मुरलीगंज से भैसों से लदे एक डाक पार्सल वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने उक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक का नाम फरमान आलम है। वह दालखोला का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार तड़के फांसीदेवा के मुरलीगंज में नाका चेकिंग के दौरान डाक पार्सल वाहन को रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उससे भैंसे लदे हुए ऐ। जिसेक बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन सहित 47 भैंसों को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद भैंसों को बिहार से असम होकर बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version