लोहरदगा। नेशनल हाईवे 75 कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर बिहारी ढाबा के समीप अज्ञात कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई । जबकि भागने के क्रम में कार की ठोकर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों का इलाज कुड़ू सीएचसी में चल रहा है।
बताया जाता है कि कुड़ू के होटल में काम करने वाला मजदूर अशोक केसरी कुड़ू से काम करने के बाद साइकिल से अपने घर लौटने के बाद घर के बाहर निकलकर टहल रहा था।
इसी बीच कुड़ू की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही कार ने बिहारी ढाबा के समीप अशोक केसरी को अपनी चपेट में ले लिया । इससे अशोक केसरी गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद भागने के क्रम में कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीन लोग पुनिता तिर्की कैरो, गितिलगढ निवासी बोलरी महली और बाइक चला रहा युवक घायल हो गए तीनो का इलाज कुड़ू सीएचसी में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अशोक की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।