जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जिले में चलेगा जागरूकता अभियान
रामगढ़। अब आम नागरिकों की शिकायत तत्काल दूर हो जाएगी पुलिस न सिर्फ शिकायतों पर पहल करेगी बल्कि समय पर उसका निवारण भी होगा राज्य के डीजीपी के निर्देश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 10 सितंबर को होना है लेकिन इससे पहले रामगढ़ जिले में इस कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा सोमवार को एसपी अजय कुमार ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उन्होंने बताया कि हर नागरिक को पुलिस की भूमिका और उससे मिलने वाले सुविधाओं को लेकर जागरूक किया जाएगा। एसपी ने बताया कि 3 और 6 सितंबर को रामगढ़ जिले के अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर लोगों को कानून के बारे में बताएंगे। इसके अलावा ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में अपराध पर कैसे नियंत्रण करना है और उसकी सूचना पुलिस को कैसे देनी है इस पर भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।
नए अपराध कानून और साइबर क्राइम के मुद्दे भी रहेंगे शामिल
एसपी अजय कुमार ने बताया कि जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से गुमशुदगी के मामले, महिला सुरक्षा, पुलिस से मिलने वाले मुआवजे, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर के अलावा नया अपराध कानून और साइबर क्राइम के मुद्दे शामिल रहेंगे। साथ ही डायल 112, डायल 1930 के बारे में भी आम नागरिकों को बताया जाएगा। ऐसे बहुत सारे नियम हैं जिस पर आम नागरिक अभी भी जागरूक नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें पुलिस का पूरा सहयोग नहीं मिल पाता है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नशीले कारोबार पर लगेगा अंकुश
एसपी ने बताया कि ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों में अफीम की खेती अपराधियों के द्वारा की जाती है। इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक जुआ, नशीले पदार्थ की तस्करी, नशे की हालत में स्कूलों के आसपास छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती हैं। कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा इन सारे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इन स्थानों पर लगेंगे जागरूकता शिविर
जिले के रजरप्पा और रामगढ़ थाना अंतर्गत हाई स्कूल, दुलमी ब्लॉक के सामने, गोला अंचल क्षेत्र में बरलंगा और राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय गोला, पतरातू अंचल में बासल थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ी पंचायत भवन, मांडू अंचल में वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत पंचायत सचिवालय केदला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन सितंबर को आयोजित होगा।
इसके बाद छह सितंबर को पतरातू सीडीपीओ द्वारा बासल थाना अंतर्गत मां पंचबहिनी उच्च विद्यालय लबगा और सात सितंबर को रामगढ़ सीडीपीओ द्वारा तहसील कचहरी झंडा चौक में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों का एसपी अजय कुमार मॉनिटरिंग करेंगे।