जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्रीनगर व कटड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कटड़ा में चुनावी सभा करने से पहले वो माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे। उनकी चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। इसमें 30 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ सहित पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version