रांची। रांची के डोरंडा के रविदास मोहल्ले के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर में मौत हो गयी। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिषेक की मौत आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने हुई है। लेकिन छात्र के घरवालों ने रैगिंग की शिकायत के कारण घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घरवालों का कहना है कि अभिषेक रवि जहां से गिरा है, वहां की सीढ़ी के स्टील के रॉड को देखने से साफ पता चलता है कि उस रॉड को काटा गया है। उसके सीढ़ी से गिरने से मौत को साधारण मामला बता कर रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। अभिषेक के पिता अनूप चंद राम शिक्षक हैं।

पुलिस भी जांच करने पहुंची थी
इस संबंध में अभिषेक रवि की बहन और मामा पवन आर्या ने बताया कि जब अभिषेक ने रैगिंग की शिकायत की थी, तो संबंधित थाना की पुलिस भी वहां जांच करने पहुंची थी। घरवालों का आरोप है कि रैगिंग की शिकायत के बाद उसके साथ कुछ अनहोनी हुई थी। क्योंकि उसके हॉस्टल के कमरे की कुंडी टूटी हुई थी। घरवालों ने जांच की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजयनाथ शाहदेव, अभिषेक रवि के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के संचालक काफी प्रभावशाली हैं। संभावना है कि वह मामले की लीपापोती करने में लग गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version