रांची। रांची से शराब खरीद बिहार ले जा रहे आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा है। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ रांची की टीम ने 1.52 लाख की शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी में बिहार के पटना जिले के महुआर निवासी रविशंकर कुमार और भोजपुर जिले के दुलारपुर निवासी मनीष कुमार सिंह का नाम शामिल है। आरपीएफ के अनुसार मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब जब्ती के लिए लगातार अभियान जारी है। उसी क्रम में बीती रात सूचना मिली कि रांची स्टेशन पर शराब की बोतलों को कुछ लोग ट्रेन से लेकर जानेवाले हैं।
सूचना पर रांची पोस्ट के निरीक्षक डी शर्मा ने अपनी टीम बना कर रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर तलाशी ली। दो संदिग्ध को हिरासत में लिया। वही ट्रॉली बैग से 1.52 लाख की 121 बोतलें विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की। दोनों आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन दोनों ने शराब की बोतलें रांची से खरीदी थीं और ट्रेन नंबर 18640 से बिहार में ऊंची कीमत पर बेचने जा रहे थे। आरपीएफ की टीम ने दोनों गिरफ्तार आरोपी और बरामद शराब को आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया है।