नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सोलोमन द्वीप, नाउरू, इटली, आइसलैंड और इज़राइल के उच्चायुक्तों व राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में सोलोमन द्वीप के उच्चायुक्त एंथनी मकाबो, नाउरू के उच्चायुक्त केन अमांडस, इटली के राजदूत एंटोनियो एनरिको बार्टोली, आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट होस्कुलडसन और इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version