रांची। तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह मोड़ निवासी अमित गुप्ता के घर के बाहर से पिकअप वाहन के चोरी का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन (जेएच 05डीके 9590) शुक्रवार रात को चोरी हो गया। चोरों ने वाहन में लगे जीपीएस को भी काट दिया, जिससे वाहन का ट्रेकिंग नहीं हो पाया। अमित गुप्ता ने तमाड़ थाना में
लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में अमित गुप्ता ने बताया कि पिकअप वाहन में राशन दुकान का माल भी लोड था, जो चोरी हो गया हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है और वाहन को बरामद करने के प्रयास किए जा रहा है।