सिमडेगा। सिमडेगा पुलिस ने मानव तस्करी रोकने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। सिमडेगा पुलिस ने आईजी प्रोविजन को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। लिखे पत्र में कहा गया है कि सिमडेगा जिला मानव तस्करी से अत्यधिक प्रभावित है। यहां से सबसे अधिक कमाने के नाम पर बाहर जाने और ले जाने की शिकायत मिलती है। कई बार इस प्रकार का मामला सामने आया है कि यहां के लड़के और लड़कियों को कमाने और नौकरी दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है। इसे गंभीरता से देखते हुए सिमडेगा जिला में टोल फ्री नंबर 1800 3 456256 जारी किया गया है। पीड़ित या अन्य व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करके प्रताड़ना की सूचना पुलिस को दे सकें और शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।