भागलपुर। मालदा रेल डिवीजन के तहत भागलपुर-जमालपुर सेक्शन की अप और डाउन दोनों लाइनों पर सुल्तानगंज (एसजीजी) और रतनपुर (आरपीयूआर) के बीच 24 सितंबर को 16:15 बजे सभी ट्रेनों के लिए ट्रैक फिटनेस बहाल कर दी गई।

अप लाइन पर किमी 335/25 और 350/41 के बीच 30 किमी प्रति घंटा और डाउन लाइन पर किमी 350/42 और 335/26 के बीच 30 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। सभी ट्रेनें अब सामान्य मार्ग से जा रही हैं।

मालदा डिवीजन के रेलवे अधिकारी ट्रेनों की सुरक्षा और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। बीते 21 सितंबर को 23:45 बजे से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version