रांची। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो के साथ झारखंड सचिवालय सेवा संघ की विभिन्न मांगों पर वार्ता के बाद सहमति नहीं बनने के बाद झारखंड सचिवालय सेवा संघ के कर्मचारी मंगलवार 10 सितंबर से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। यह अवकाश 12 सितंबर गुरुवार तक रहेगा। सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष धु्रव प्रसाद और महासचिव सिदार्थ बेसरा ने कहा कि संघ के प्रत्येक सदस्य की यह जिम्मेदारी है कि यह कार्यक्रम पूर्णरूपेण सफल हो। हम सब मिल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे हक-हुकूक की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे।

इतिहास साक्षी है कि अपने सम्मान के लिए झारखड सचिवालय सेवा संघ ने लंबा संघर्ष किया है और सदैव विजयी हुआ है। यह इतिहास दोहराने का अवसर है। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, नेपाल हाउस, एफएफपी भवन, एमडीआइ बिल्डिंग सहित सभी सचिवालय संलग्न कार्यालय में काम ठप रहा। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, अवर सचिव, उप सचिव से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे। इससे सचिवालय का काम ठप हो गया, फाइलों का मूवमेंट रूक गया।

सीएम के निर्देश के बावजूद अधिकारी पदों के सृजन मामले को लटका रहे
संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद उपसचिव और संयुक्त सचिव के पदों के सृजन संबंधी मामलों को कार्मिक सचिव द्वारा अनावश्यक रूप से लटकाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version