बलिया। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में रविवार देर रात हमलावरों ने एक 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने सोमवार सुबह चार नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार अपयाल निवासी शारदानंद सिंह के पुत्र जीतू सिंह गांव में मंदिर पर चल रहे भंडारे से वापस घर जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे चार-पांच युवकों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। जिसकी वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि घटनास्थल पर स्वयं गया था। घटना में शामिल चार युवकों को पकड़ा गया है। मौके पर शांति कायम है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच किया है। घटना में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version