साहिबगंज। शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे शहर के पश्चिमी फाटक के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा और तेज धमाका हुआ।

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के जेई नील गगन को जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान आसपास के लोग ट्रांसफार्मर की लपटों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे, जो तेजी से वायरल हो गया।

खुशकिस्मती रही कि इस घटना में अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version