बॉलीवुड के मशहूर और एक्सपेरिमेंटल फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी नई पेशकश ‘निशानची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स के बीच इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले ही दिन इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
इस फिल्म की खासियत यह थी कि इससे बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। ऐश्वर्या फिल्म में जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू की दोहरी भूमिका निभाते नजर आए। उनका किरदार फिल्म की कहानी का केंद्र है, और डेब्यू होने की वजह से फिल्म को लेकर इंडस्ट्री और मीडिया में काफी चर्चा थी। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे सशक्त कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं। इन कलाकारों के अनुभव और प्रतिभा से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूती मिलने की उम्मीद थी।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
हालांकि रिव्यूज से पहले ही संकेत मिल गए थे कि ‘निशानची’ को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसकी शुरुआत इतनी कमजोर होगी, इसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा निर्माताओं को काफी चौंकाने वाला लगा। इतनी बड़ी स्टारकास्ट और चर्चित डेब्यू के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर यह ठंडी शुरुआत फिल्म के लिए आगे की राह और कठिन बना देती है।