हिरणपुर (पाकुड़)। हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुठी गाँव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरी एक पिकअप वैन को शुक्रवार को पकड़ लिया। वैन में करीब 11 गायें क्रूरतापूर्वक ले जायी जा रही थीं।

मौके पर सूचना मिलते ही गश्ती दल तुरंत पहुंचा और वैन को जब्त कर सभी गायों को सुरक्षित हिरणपुर थाना लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बजरंग दल ने इस कार्रवाई को गौ रक्षा अभियान का हिस्सा बताते हुए कहा कि वे गो तस्करी को रोकने और गौ माता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग से हुई इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में राहत की भावना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version