पूर्वी सिंहभूम। मानगो पुल पर मंगलवार दोपहर मानगो पुल पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक से धुआं निकलते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते अपाचे बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना के समय बाइक चला रहे विवेक कुमार (निवासी – मानगो मून सिटी) ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवेक किसी घरेलू काम से साकची की ओर जा रहे थे, तभी उनकी पांच साल पुरानी बाइक से धुआं उठने लगा। उन्होंने तुरंत वाहन रोककर खुद को सुरक्षित कर लिया। थोड़ी ही देर में बाइक धू-धू कर जलने लगी। विवेक ने पुल के पास लगे नल से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था।

इस घटना से पुल पर जाम की स्थिति बन गई। आसपास मौजूद वाहन चालक तमाशबीन बने खड़े रहे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन रोकते हुए आग बुझाने के प्रयास किए। हालांकि, तब तक बाइक पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version