प्रबंधन समिति ने स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन खोलने का निर्णय था निर्णय और प्रभारी ने समिति के अध्यक्ष समेत अन्य को किया दरकिनार
-प्रभारी ने अपने कुछ स्टाफ के साथ खुद ही कर दिया कैंटीन का उद्घाटन
बरवाडीह। अधिकारी के आगे किसी का नहीं चलेगा इसका उदाहरण बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र के नव नियुक्त चिकित्सा प्रभारी डॉ मंटू कुमार दे रहे है। दरअसल कुछ माह पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधन समिति द्वारा बैठक कर यह निर्णय लिया गया था कि बरवाडीह का स्वास्थ्य केंद्र शहर से 3 किलोमीटर दूर हो गया है, जिसके वजह से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज एवं परिजनों को खाने पीने किले काफी मसकत करना पड़ता है जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में एक कैंटीन खोला जाए जिसमें सभी ने अपना समर्थन दिया था। वहीं बुधवार को बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में मरीज एवं परिजन समेत आम जनता के लिए कैंटीन का व्यवस्था कर एक अच्छी पहल तो की गई पर इस पहल को लाने वाले स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक समिति को ही कोई सूचना नहीं मिली। बरवाडीह चिकित्सा प्रभारी खुद ही अपने कुछ स्टाफ के साथ हॉस्पिटल में कैंटीन का उद्घाटन कर दिया। जो साफ दर्शाता है कि हम अधिकारी के सामने प्रबंधक समिति कुछ भी नहीं है, वहीं इस संबंध में जिला चिकित्सा प्रभारी डॉ राज मोहन खलखो ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कैंटीन की व्यवस्था की जा रही ताकि खाने पीने में मरीज समेत अस्पताल में आने वालो लोगों को किसी भी तरह का परेशानी न हो। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हम तो अभी–अभी लातेहार जिला में आए है, मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है और आज वैसे भी करमा पर्व को लेकर छुट्टी है, पर हम बरवाडीह प्रभारी से बात करते है वहीं उन्होंने बरवाडीह प्रभारी से बात कर बताया कि बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन का उद्घाटन जरूर हुआ है यह लगभग 6 माह पहले प्रबंधन समिति के द्वारा बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन खोलने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि उद्घाटन में प्रबंधन समिति को सूचना नहीं दिया गया तो यह गलत है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रबंधन समिति का बैठक में हम शामिल थे और कैंटीन खोलने को लेकर चर्चा हुई थी जिसमें सभी का सहमति बना था कि बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन खोया जाए। उन्होंने कहा कि कैंटीन का उद्घाटन को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है, मुझे किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है।
अध्यक्ष ने प्रभारी चिकित्सा पर मनमानी का लगाया आरोप
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। प्रभारी अपना मनमानी कर रहा है स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन खोलने को लेकर प्रबंधन समिति का निर्णय भरपूर मिला था पर आज कैंटीन का उद्घाटन हो गया और प्रभारी द्वारा किसी को कोई सूचना नहीं दिया गया है जो साफ दर्शाता है कि प्रभारी को किसी से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रभारी पर कार्रवाई होगी। वहीं प्रबंधन समिति के सदस्य पंसस प्रवीण कुमार ने भी इसका विरोध किया है, इन्होंने भी बरवाडीह के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मंटू कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
जिला परिषद की बैठक में उठेगा मामला : संतोषी
जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति का गठन अस्पताल संचालन की पारदर्शिता और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। ऐसे में अध्यक्ष को जानकारी नहीं देना बरवाडीह चिकित्सा प्रभारी पर सवाल खड़ा होता है. उन्होंने कहा कि प्रभारी अगर अपना मन से काम कर रहा है तो यहां नहीं चलेगा इस मामला को अगले जिला परिषद की बैठक में उठाया जाएगा।