रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हजारीबाग में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता इस बात का प्रमाण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त भारत का जो लक्ष्य रखा गया है, उसी दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान की सफलता के लिए सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और पुलिस के वीर जवानों के साहस को सलाम करता हूं।
हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करें नक्सली
बाबूलाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं, जो अभी भी हिंसा का रास्ता अपनाए हुए हैं कि वे हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करें। आपने जो रास्ता चुना है, वह विकास का नहीं, विनाश का रास्ता है। हमारा लक्ष्य है, मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाना और इन इलाकों में विकास की नयी धारा लाना। सरकार इन उपेक्षित क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ रही है, ताकि यहां के युवाओं को कभी हथियार उठाने की जरूरत न पड़े।