कोडरमा। जिले के तिलैया थाना अंतर्गत नरेश नगर वार्ड संख्या 1 में एक युवक ने फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी 34 वर्षीय विश्व रंजन दास (पिता विष्णु रंजन दास) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोडरमा के तिलैया डैम में फ्लोटिंग सोलर एनर्जी को लेकर सोलर पैनल स्थापित करने वाले स्टारलिंक एंड विल्सन नामक कंपनी में बतौर सहायक प्रबंधक कार्यरत था। हर दिन की भांति वह रविवार की शाम नरेश नगर स्थित अपने किराए के मकान पहुंचा। जहां रात का खाना खाने के बाद अपने कंपनी के कर्मियों के साथ बातचीत भी की और सोने चले गए। इधर सोमवार की सुबह उसके कुछ साथी उक्त मकान पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। जिसपर वहां सो रहे अन्य कर्मी की नींद खुली और उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके साथी सीधा विश्वरंजन के कमरे की ओर दौड़े, जहां उन्होंने पाया कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा कि विश्व रंजन दास गमछे के सहारे पंखे की कुंडी से लटके हुए थे।

उक्त मकान में रह रहे कर्मियों ने जब उनके साथियों से इसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विश्व रंजन दास ने उन्हें फोन कर बताया कि वह परेशान है और सुसाइड करने जा रहा है, जिसके बाद वे भागते-भागते यहां पहुंचे। उनके द्वारा कंपनी के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक जिस कंपनी में कार्य करता था उसके पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि विश्व रंजन दास ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। जिनके देर रात तक कोडरमा पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version