पूर्वी सिंहभूम। जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-18 पर झरिया मोड़ के पास शुक्रवार शाम को हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस की तत्परता से गैस टैंकर चालक की जान बच गई। घटना में चालक केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस और क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, बिहार के गया निवासी गौतम बुद्ध कुमार (25) खाली गैस टैंकर लेकर जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनका टैंकर टकरा गया। जोरदार टक्कर के कारण चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

मौके पर तुरंत पहुंची बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और उनके साथ पुलिस बल ने क्रेन की मदद से फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है। पुलिस ने कहा कि चालक की समय पर बचाव कार्य के कारण उनकी जान सुरक्षित रही और सड़क पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत सतर्कता बनाए रखी जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version