ऑनलाइन सट्टेबाजी और धन शोधन मामलों की जांच कर रही इडी
चित्रदुर्ग। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र पप्पी के घर पर फिर से मंगलवार काे छापा मारा है। विधायक इडी की हिरासत में पहले से ही हैं। जिन पर ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।
जानकारी के मुताबिक इडी के अधिकारियों ने विधायक वीरेन्द्र के चित्रदुर्ग के चल्लकेरे स्थित एक पुराने घर की तलाशी ली है। इडी के अधिकारियों ने घर के अंदर मौजूद दस्तावेजों की जांच की है और नए सबूतों की तलाश कर रहे हैं। इडी ने किले में खड़ी चार लग्जरी कारों की जानकारी की है।
दरअसल, कांग्रेस के विधायक वीरेन्द्र के खिलाफ इडी ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच कर रही है। इससे पहले 22 अगस्त को इडी के अधिकारियों ने वीरेंद्र के घर पर छापेमारी की थी और दस्तावेजों की जांच की थी। उस समय करोड़ों रुपये नकद, सोने के आभूषण और विदेशी मुद्रा समेत भारी संपत्ति जब्त की गई थी। इडी विधायक वीरेंद्र पप्पी काे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। खबर है कि पूछताछ के दौरान वीरेन्द्र के बयान के आधार पर इडी के अधिकारियों ने आज फिर से उनके पुराने घर पर छापा मारा है।