रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर के कुछ बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर शुक्रवार को इडी की टीमें पहुंचीं । इडी की टीम सुबह कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंच गयी थीं और जांच में जुटी हुई हैं।

इडी की टीम आज सुबह दो इनोवा कार में रायपुर के जवाहर मार्केट में स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और कार्यालय में पहुंचीं और दस्तावेजों तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों(मोबाइल -लैपटॉप) की जांच कर रही हैं। इस ग्रुप के तीन भाई संजय, हरीश एवं एक अन्य अपने माता-पिता के साथ रहते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि इडी की टीम ने इसके अलावा बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप के यहां भी छापा मारा है। बिलासपुर शहर में मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के यहां भी इडी की एक टीम पहुंची और जांच कर रही है। यह कार्रवाई शराब कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज और कोल घोटाले से संबंधित बतायी जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version