अररिया। बिहार में अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजी मोहल्ला में भाड़ा के मकान में रह रहे एक युवक की आपसी विवाद में अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कटिहार और जोगबनी में टी स्टॉल और पानी का कारोबार करने वाले छपरा के रहने वाले अनमोल कुमार सिंह नामक युवक पर है।मृतक 24 वर्षीय नीरज कुमार गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता अररिया आरएस थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार का रहने वाला है और वह प्राइवेट नौकरी करता है।
घटना के पीछे पैसे के लेनदेन को कारण बताया जा रहा है।घटना के बाद अहले सुबह डायल 112 की टीम युवक को लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा,जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह,भाजपा नेता शंभू प्रसाद,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा है।
मामले में पुलिस ने मृतक के साथ सोए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर रही है। घटना को लेकर मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि रेलवे में वह वेंडर का काम करते हैं और जोगबनी हाजी मोहल्ला में भाड़ा के मकान में रहते हैं।शाम में भाई नीरज गुप्ता छोटू के साथ जोगबनी पहुंचा था।जहां से दोनों दशहरा के कपड़े की खरीददारी के लिए विराटनगर गया था।विराटनगर से वापस लौटने के बाद जहां छोटू सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर वापस लौट गया।
नीरज जोगबनी में ही रुक गया।उन्होंने बताया कि तीन चार लोग मिलकर जोगबनी हाजी मोहल्ला में एक किराया का मकान ले रखा है।जहां पांडव,धीरज और ब्रिगेश के साथ सभी सोया हुआ था।रात में बिजली कटने के बाद गर्मी के कारण पांडव,धीरज और ब्रिगेश के साथ नीरज सोने के लिए ऊपर चला गया।इसी क्रम में करीबन तीन बजे आपसी विवाद में अनमोल कुमार सिंह ने कनपटी में गोली मार दी।वह नीचे कमरे में सोया हुआ था और गोली मारने और मोबाइल के चोरी हो जाने की जानकारी धीरज ऊपर से नीचे कमरे में आकर दिया।जिसके बाद डायल 112 में फोन कर मामले की जानकारी दी गई।जिसके बाद डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भाई नीरज कुमार गुप्ता को लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सन्नी ने बताया कि आरोपी अनमोल कुमार सिंह छपरा का रहने वाला है और वह कटिहार और जोगबनी में टी स्टॉल के साथ पानी का कारोबार करता है।उसी ने गोली मार दी। सूचना के बाद अहले सुबह फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी और अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह और भाजपा नेता शंभू प्रसाद और मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और मामले को लेकर जानकारी ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मामले की जांच करने की बात कही।मृतक के साथ सोए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही।वहीं मौके पर मौजूद उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने बताया कि मृतक आरएस में उनके घर के सामने रहता है और वह खरीददारी को लेकर जोगबनी पहुंचा था।जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।उन्होंने मामले में दुख व्यक्त करते हुए हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।